सम्राट अशोक के based पर नई फिल्म जिसके लीड रोल रहेंगे तेजा सज्जा 2024
Teaser link
सम्राट अशोकपर बेस्ड फिल्म में योद्धा बने तेजा सज्जा, 1 मिनट 52 सेकेंड के टीजर में धांसू एक्शन करते दिखे साउथ स्टार
हनुमान’ से पूरे भारत के स्टार बने तेजा सज्जा की नई फिल्म का अनाउंसमेंट हो गया है. फिल्म का अनाउंसमेंट टीजर जारी हो चुका है. यह फिल्म सम्राट अशोक के 9 रहस्यों पर आधारित कहानी है.
मुंबई. फिल्म ‘हनुमान’ से रातों रात स्टार बने तेजा सज्जा की अगली फिल्म का अनाउंसमेंट हो गया है. तेजा की यह पैन इंडिया फिल्म होगी जो हिंदी, तमिल और तेलुग समेत कई भारतीय भाषाओं में रिलीज होगी. फिल्म में उनका पहले की तरह एक्शन अवतार देखने को मिल रहा है. फिल्म का नाम ‘मिराय’ है. यह फिल्म सम्राट अशोक और उनके 9 सीक्रेट पर आधारित काल्पनिक कहानी है. इस अनाउंसमेंट टीजर की शुरुआत एक बौद्ध मठ से होती है, जिसमें एक भिक्षु सम्राट अशोक और उनके नौ रहस्यों की जानकारी देता है.
भिक्षु बताता है कि एक युद्ध के बाद सम्राट अशोक ने अपने 9 रहस्यों को 9 अलग-अलग किताबों में लिखा है और इन किताबों की छुपा दिया है. बरसों से कुछ रक्षक इन किताबों की रक्षा कर रहे हैं. इस युग में तेजा सज्जा के किरदार को चुना गया है. तेजा के किरदार को अशोक के 9 रहस्यों तक पहुंचने से रोकने का काम सौंपा गया है.
अनाउंसमेंट टीजर में तेजा सज्जा को दमदार एक्शन अवतार मे देखा जा सकता है. उन्हें कर्रा सामू और अन्य प्रकार की लड़ाई में महाराथ हासिल है. वहीं, एक फिल्म से एक पोस्टर भी जारी किया गया है. फर्स्ट लुक पोस्टर में तेजा सज्जा को एक सुपर योद्धा के रूप में दिखाया गया है, जो अपने हाथ में यो (स्टाफ स्टिक) लिए हुए हैं और एक फूटते हुए ज्वालामुखी के ऊपर खड़े हैं.
तेजा सज्जा की ‘मिराय’ कब होगी रिलीज
जापानी फॉन्ट में डिजाइन किए फिल्म के ‘टाइटल लोगो’ को गुरुवार को लॉन्च किया गया. फिल्म की सिनेमैटोग्राफी कार्तिक गट्टमनेनी ने कर रहे हैं. इसका बैकग्राउंड स्कोर गौरा ने दिया है. कार्तिक ने मणिबाबू करणम के साथ मिलकर फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी है. फिल्म का निर्माण टीजी विश्व प्रसाद और पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा किया गया है. ‘मिराय’ आज से ठीक एक साल बाद 18 अप्रैल 2025 को तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम, बंगाली, मराठी और चीनी भाषाओं में रिलीज होगी.
1 thought on “सम्राट अशोक के based पर नई फिल्म जिसके लीड रोल रहेंगे तेजा सज्जा 2024”