DABANGG 4 कब रिलीज होगा ?

DABANGG 4 कब रिलीज होगा ?

DABANGG 4 कब रिलीज होगा ?

दबंग 1 मूवी का लागत 30 करोड़ है जबकि दबंग 1 ने पूरी दुनिया में 213 करोड रुपए कमाए Dabang 1 2010 कि superstar movie बनी वही 2012 में अरबाज खान द्वारा बनाई दबंग 2 का बजट 50 करोड़ और पूरी दुनिया का box office की कमाई 253.54 करोड़ रुपए कमाई की

यह 2012 कि सुपर हिट मूवी बनी यह 2012 की दूसरी सुपरहिट मूवी बनी 2020 में दबंग 3 के producer प्रभु देवा थे वहीं सलमान खान की इस बार भी ब्लॉकबस्टर मूवी रही 19 दिसंबर 2020 को रिलीज हुई दबंग 3 का budget 100 करोड़ था

इस बार भी सलमान खान की मूवी ने भारत में 174 करोड़ और विदेश में 59.99 करो की कमाई की दबंग 3 का पूरा collection 230 करोड रुपए था क्या इस बार भी दबंग 4 की ब्लॉकबस्टर रहेगी दबंग 4 2025 के शुरुआत आ सकता है इस बार दबंग 4 के producer अरबाज खान है क्या इस बार की मूवी दबंग की तीनों मूवी से ज्यादा की कमाई कर पाएगी दबंग की तीनों मूवी सुपरहिट रही है क्या इस बार भी दबंग 4 का मूवी 500 करोड़ के कलेक्शन करेगा?

सलमान खान की 2023 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी टाइगर 3 है जो उसका पूरा कलेक्शन 462.73 करोड़ रुपए की कमाई की क्या दबंग 4 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बनेग ?

Dabangg 4′ में ‘चुलबुल पांडे’ को देखने के लिए हो जाइये तैयार, अरबाज खान ने पक्की की खबर, जानें कब रिलीज होगी मूवी

DABANGG 4 कब रिलीज होगा ?

बॉलीवुड की हिट कॉमेडी ड्रामा फिल्म दबंग के तीन पार्ट्स जबरदस्त हिट रहे। अब फैंस एक बार फिर Salman Khan को चुलबुल पांडे के रोल में देखने के लिए बेताब हैं। कई दिनों से उनके फिल्म में कास्टिंग को लेकर चर्चा थी। अब उनके भाई और डायरेक्टर अरबाज खान ने दबंग 4 पर चुप्पी तोड़ते हुए फिल्म पर एक अपडेट दी है।

० HIGHLIGHTS
अरबाज खान ने ‘दबंग 4’ पर तोड़ी चुप्पी
सलमान खान की फिल्म पर आया बड़ा अपडेट
एटली कुमार से मिलने पर भी अरबाज ने तोड़ चुप्पी

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिट कॉमेडी ड्रामा फ्रेंचाइजी फिल्म ‘दबंग’ बॉक्स ऑफिस पर हिट और मजेदार फिल्म रही है। इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म ने तगड़ा कलेक्शन करते हुए सलमान खान (Salman Khan) के करियर का स्टारडम और ऊंचा कर दिया था। तीन पार्ट्स के बाद फैंस अब फिल्म के चौथे पार्ट के इंतजार में हैं।

दबंग 4′ पर अरबाज खान ने तोड़ी चुप्पी
पिछले कई दिनों से ‘दबंग 4’ फिल्म लाइमलाइट में बनी हुई है। मूवी को लेकर कई तरह की अपडेट्स सामने आ चुकी हैं। अब ‘दबंग’ प्रोड्यूसर और सलमान खान के छोटे भाई अरबाज खान ने ‘दबंग 4’ को लेकर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने फिल्म को चौथे पार्ट की खबर को पक्का कर दिया है। यानी यह तय है कि ‘दबंग 4’ बनेगी। इसी के साथ अरबाज खान ने फिल्म की रिलीज को लेकर भी बड़ा अपडेट दिया है।

एटली से मिलने पर तोड़ी चुप्पी
ऐसी चर्चा थी कि सलमान खान और अरबाज खान ने ‘जवान’ के डायरेक्टर एटली कुमार (Atlee Kumar) से मुलाकात की थी। अब इस पर चुप्पी तोड़ते हुए अरबाज खान ने कहा कि वह फिल्ममेकर एटली से कभी मिले ही नहीं। उन्होंने इस बात को महज अफवाह बताया है।

 

दबंग 4′ की रिलीज पर बोले अरबाज खान
टाइम्स की स्टोरी के अनुसार, अरबाज खान ने ‘दबंग 4’ की रिलीज पर भी बात की। उन्होंने कहा कि जब भी सही वक्त होगा, फिल्म तभी रिलीज की जाएगी।

सलमान खान वर्कफ्रंट
‘दबंग 4’ में एक बार फिर ‘चुलबुल पांडे’ यानी सलमान खान का दमदार अंदाज देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं। वहीं, इस फिल्म के अलावा उनके दूसरे प्रोजेक्ट्स की बात करें, तो एक्टर के पास करण जौहर की ‘द बुल’ है। इसके अलावा उनकी पाइपलाइन में ‘टाइगर वर्सेज पठान’ भी है। सलमान की ये फिल्म शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ होगी।

Dowload Link 

DABANGG 4

Bastar: The Naxal Story 

Bastar: The Naxal Story 1 day का Collection

Godzilla vs Kong 2 कब रिलीज होगा

बड़े मियाँ छोटे मियाँ (2024 फ़िल्म)

Dowload Link : बड़े मियाँ छोटे मियाँ (2024 फ़िल्म)

MAIDAAN (मैदान) फिल्म कब रिलीज होगा

Dowload Link : MAIDAAN (मैदान) फिल्म कब रिलीज होगा

Leave a comment